तलवास बूंदी जिले का अति महत्वपूर्ण गांव है । यह गांव पूर्ण साक्षर है । तलवास में इन्टरनेट  स्पीड व कनेक्टिविटी की बड़ी समस्या रहती है । वर्तमान में यहां पर बीएसएनएल का मीनी टावर स्थापित है । इस टावर पर 3G सेवा चालू है । तलवास में उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होने के कारण इन्टरनेट  की स्पीड बहुत ही कमजोर रहती है। आवश्यकता के आधार पर बीएसएनएल विभाग, बूंदी द्वारा तलवास गांव में 4G सेवा प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भिजवाए गए थे। उच्च अधिकारियों द्वारा तलवास में 4G सेवा प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है । जबकि विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुरूप ही तलवास में 4G सेवा प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर जयपुर मुख्यालय पर भिजवाए गए हैं।                  
        तलवास निवासी मूलचंद शर्मा,सचिव तलवास ग्राम विकास संस्थान के द्वारा पूर्व में बार-बार बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों को तलवास की कनेक्टिविटी व इन्टरनेट स्पीड संबंधी शिकायत की जाती रही है। इसके बाद भी विभाग द्वारा भिजवाए गए प्रस्ताव उच्च अधिकारियों द्वारा अस्वीकृत कर दिए गए हैं। तलवास ग्राम पहाड़ों के मध्य स्थित है । यहां पर बीएसएनएल का मिनी टावर स्थापित है ,जबकि उपभोक्ताओं की संख्या बहुत ही ज्यादा है। उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी व इंटरनेट की स्पीड बहुत ही कम मिल पाती है। तलवास के उपभोक्ता तलवास में 4G सेवा प्रारंभ करवाने की बार-बार मांग करते आए हैं । तलवास ग्राम में इन्टरनेट की स्पीड कम रहने के कारण 4G की सेवा प्रारंभ नहीं करने से माननीय नरेन्द्र जी मोदी ,प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इंडिया का सपना साकार होता नजर नही आ रहा है। 
    मूलचंद शर्मा ने महाप्रबंधक दूर संचार विभाग जयपुर को पत्र भिजवाकर आग्रह किया है की तलवास में 4G की सेवा प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की जावे। इस बाबत क्षेत्रीय सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम जी बिरला को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाते हुए तलवास में बीएसएनएल विभाग की सेवा में 4G सेवा तत्काल प्रारंभ करवाने की कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया है । तलवास में 4G सेवा प्रारंभ करने पर उपभोक्ताओं को इंटरनेट की स्पीड व कनेक्टिविटी की समस्या से निजात मिल सकेगी । बीएसएनएल विभाग को  बूंदी जिले में सर्वाधिक राजस्व तलवास से प्राप्त होता है। सर्वाधिक राजस्व मिलने के बाद भी तलवास में 4G सेवा प्रारंभ नहीं करना उचित नहीं है। उपभोक्ताओं को शीघ्र राहत प्रदान करने की मांग की गयी है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं