जनपद जौनपुर थाना सरायख्वाजा में,इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करनें पर एक अभियुक्त गिरफ्तार।मालूम होकि जनपद जौनपुर थाना सरायख्वाजा,डा0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में, अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं। जा रहे, अभियान के क्रम में। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में, थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत। मु0अ0स0-98/2024 धारा-505(2) भा0द0वि0 व 67 आई0टी0 एक्ट थाना सरायख्वाजा जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त 1.राजेश कुमार गौतम उर्फ राजन जैसवार पुत्र त्रिभुवन जैसवार निवासी नसरुद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को मल्हनी बाजार वैष्णों माता मन्दिर के पास से नि0अ0 श्री शेष कुमार शुक्ला मय कर्मचारीगण द्वारा गिरफ्तार किया गया।