जनपद आजमगढ़ में,किशोर की हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार। मालूम हो कि जनपद आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना पुलिस ने अपहृत किशोर की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व ईट भी बरामद कर लिया। 15 मार्च को श्रीमती प्रमिला प्रजापति पत्नी स्वं0 सुरेश प्रजापति निवासी कप्तानगंज थाना कप्तानगंज ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि 10 मार्च को उसका लड़का गंजू उम्र करीब 14 वर्ष घर से कहीं चला गया, काफी खोजबीन के उपरान्त भी कहीं पता नहीं चला। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। विवेचना के दौरान अभियुक्त गुलशन गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता और प्रिंस गुप्ता पुत्र लौटू गुप्ता निवासी ग्राम कप्तानगंज का नाम प्रकाश में आया। 18 मार्च को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल ने गुलशन गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता को प्राथमिक विद्यालय रानीपुर के पास तिराहे से 8.25 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मृतक गन्जू प्रजापति उसके बगल का ही रहने वाला था, वह मेरी पत्नी के ऊपर गंदी नियत रखता था मैंने उसे कई बार समझाया था लेकिन वह नहीं मानता था। फिर मैंने यह सारी बाते अपने भतीजे प्रिंस गुप्ता पुत्र लौटू गुप्ता निवासी ग्राम कप्तानगंज को व्हाट्सअप काल करके बताया था। प्रिन्स गुप्ता ने ही मुझसे कहा था कि तुम उसे किसी बहाने से कही दूर ले जाकर उसे मार दो और किसी को बताना मत जो होगा मैं देख लूंगा। प्रिन्स गुप्ता के कहने पर 11 मार्च को समय 11.00 बजे गन्जू प्रजापति को अपने घर से अपनी टीवीएस मोटर साइकिल से प्लास्टिक का सामान खरीदने के बहाने अपने साथ ले जाकर पहले कौड़िया बाजार में शराब खरीदकर दोनों लोग शराब पिये उसके बाद बसखारी की तरफ ले जाकर दुर्गीपुर गांव के पास खेतों की तरफ जाने वाले चकरोड पर सुनसान जगह पर गेहूं की खेत में ईंट से उसके सिर व चेहरे पर मारकर उसकी हत्या कर शव को वहीं गेहूं के खेत में छोड़कर चुपचाप चला आय़ा था।