मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)रोहा शाखा के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा को उनके योगदान के लिए पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने वर्ष 2023-24के लिए 3rd best rural branch president के पुरस्कार के लिए चयन करने पर क्षेत्र सहित मायुमं रोहा शाखा में खुशी की लहर व्याप्त होने के साथ ही बितिरात रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में चल रहे होली धमाल कार्यक्रम में मायुमं रोहा शाखा के कोषाध्यक्ष राजेश प्रजापत के संचालन में अनुष्टित अभिनंदन समारोह में मायुमं रोहा शाखा के सचिव आशिष सेठिया ने फुलाम गमछा उढाकर शिव शर्मा का अभिनंदन करने के साथ ही मायुमं रोहा शाखा ने बधाईयां दी।
मायुमं रोहा शाखा के अध्यक्ष शिव शर्मा को पूप्रमायुमं द्वारा 3rd Best rural branch president का वार्षिक अवार्ड।
