भारतीय बाजार में लगातार विदेशी कंपनियों की कारों और एसयूवी को पसंद किया जा रहा है। ऐसे में ब्रिटिश कार निर्माता MG मोटर्स लगातार अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को अपडेट करने के साथ ही New Cars को लाने की तैयारी भी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस साल के दौरान भारत में किस सेगमेंट में कौन सी गाड़ी को लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स साल 2024 के दौरान भारत में दो नई गाड़ियों को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन गाड़ियों को किस सेगमेंट में लाया जा सकता है और इनको किस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
ब्रिटिश कार निर्माता एमजी की ओर से भारतीय बाजार में फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में ग्लॉस्टर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी को सात सीटों के विकल्प के साथ लाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी एसयूवी के एक्सटीरियर में बंपर, ग्रिल, हैडलैंप, टेल लैंप और अलॉय व्हील्स में बदलाव कर सकती है। इंटीरियर में भी इस एसयूवी में कई बदलावों के साथ कुछ नए फीचर्स को दिया जा सकता है। लेकिन इंजन और ट्रांसमिशन में किसी तरह का बदलाव होने की संभावना कम है। इसके साथ ही कंपनी इसकी कीमत में भी मामूली बदलाव कर सकती है।
एमजी एक्सेलर ईवी
एमजी मोटर्स फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में ग्लॉस्टर के अलावा एक और गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से दूसरी कार को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाया जा सकता है। कुछ समय पहले ही एमजी की ओर से Excelor EV के लिए ट्रेडमार्क दाखिल किया है। हालांकि अभी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसे किस इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में लाया जा सकता है।