जनपद लखनऊ में,होली से पहले सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा।मालूम होकि लखनऊ उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने। होली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार को सीएम योगी ने राज्य कर्मचारियों में, मंहगाई भत्ते में। चार फीसद बढ़ोतरी के फैसले पर मुहर लगा दी। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा। होली से पहले ये कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग ने महंगाई भत्ते में, बढ़ोतरी का आदेश भी जारी कर दिया है। खबर के मुताबिक बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च महीने के वेतन के साथ ही से ही दे दिया जाएगा। इसका लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को एक जनवरी, 2024 से मिलेगा।राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से राज्य सरकार के खजाने पर करीब 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। प्रदेश सरकार के इस फैसले का लाभ करीब 18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इसमें 12 लाख राज्य कर्मचारी और करीब 6 लाख शिक्षक शामिल हैं। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के फैसले से पेंशन धारकों को भी लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार के फैसले के बाद 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत भी चार प्रतिशत बढ़ी हुई मिलेगी। हालांकि पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते देने का आदेश अभी जारी नहीं हुआ है। इसे भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इससे लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस आदेश को मंगलवार को ही जारी कर दिया। महंगाई भत्ते में, बढ़ोतरी का फायदा राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्ण कालिक कर्मचारियों को मिलेगा।फैसले के मुताबिक महंगाई भत्ते का नगद भुगतान कर्मचारियों को मार्च महीने के वेतन के साथ ही मिलना शुरू हो जाएगा। एक जनवरी से 29 फरवरी तक की देय राशि कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा की जाएगी, जो इसके सदस्य नहीं है उनके पीपीएफ खाते या एनएससी के रुप में दी जाएगी।