iPhone 15 खरीदने का बजट नहीं बन पा रहा है तो आईफोन 14 को खरीदने के बारे में सोचा जा सकता है। यह फोन एपल ने साल 2022 में पेश किया था। डिवाइस को 69900 रुपये में लाया गया था। हालांकि समय बीतने के साथ आईफोन 14 पहले के मुकाबले काफी सस्ता हो गया है। फोन को 35 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

आईफोन खरीदने का मन है लेकिन फोन का हाई प्राइस देख कर मन मार रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

आप भले ही आईफोन 15 का बजट न बना रहे हों, लेकिन iPhone 14 को खरीद ही सकते हैं। घबराइए नहीं इसके लिए आपको 70 हजार रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

डिवाइस को 35 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।

कितने रुपये में मिल रहा है iPhone 14

iPhone 14 (128GB) की बात करें तो यह डिवाइस साल 2022 में ही लाया गया है। उस दौरान फोन की कीमत 69,900 रुपये थी।

हालांकि, समय बीतने के साथ फोन पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो फोन पर 11 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट पा सकते हैं।

दरअसल, हम यहां ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट का जिक्र कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 34,147 रुपये में लिस्ट किया गया है।

इतना सस्ता कैसे मिलेगा फोन

दरअसल, इस ऑफर का फायदा आप एक्सचेंज ऑफर के साथ उठा सकते हैं। वे ग्राहक जो अपना पुराना iPhone 13 mini बेचना चाहते हैं, इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।