देश में बड़ी संख्‍या में एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की मांग रहती है। अन्‍य किसी भी सेगमेंट के मुकाबले में इन दोनों सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा वाहनों की बिक्री हर महीने होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2024 के दौरान किस कंपनी की किस Seven Seater SUV और MPV को ग्राहकों ने सबसे ज्‍यादा पसंद किया। आइए जानते हैं।

भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री होती है। जिसके यात्री वाहन सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा Seven Seater SUV और MPV को पसंद किया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से फरवरी 2024 के दौरान कितनी सात सीटों वाली एमपीवी और एसयूवी की बिक्री की गई है।

Maruti Ertiga

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से सात सीटों के साथ एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एमपीवी को बड़ी संख्‍या में लोग पसंद करते हैं, इसलिए इसकी बिक्री भी सबसे ज्‍यादा होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2024 के दौरान भी इस एमपीवी की देशभर में सबसे ज्‍यादा मांग रही। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने में इस एमपीवी की सबसे ज्‍यादा 15519 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल फरवरी महीने में इस एमपीवी की 6472 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 8.69 लाख रुपये से होती है।

Mahindra Scorpio

मारुति के बाद महिंद्रा की ओर से स्‍कॉर्पियो दूसरे पायदान पर रही। सात सीटों वाली इस एसयूवी की फरवरी महीने में कुल 15051 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं फरवरी 2023 के दौरान इस एसयूवी की कुल 6950 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। महिंद्रा की ओर से स्‍कॉर्पियो को क्‍लासिक और एन सीरीज में कई वेरिएंट के विकल्‍प के साथ ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी के क्‍लासिक वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.58 लाख रुपये और स्‍कॉर्पियो एन सीरीज के वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपये से हो जाती है।

Mahindra Bolero

महिंद्रा की ओर से सात सीटों के विकल्‍प के साथ बोलेरो को भी ऑफर किया जाता है। बीते महीने में इस एसयूवी को बिक्री के मामले में तीसरा नंबर मिला है। फरवरी 2024 के दौरान बोलेरो की 10113 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल फरवरी महीने में 9782 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बोलेरो को भी क्‍लासिक और नियो के तौर पर लाया जाता है। बोलेरो क्‍लासिक की कीमत 9.89 लाख रुपये और नियो की कीमत 9.89 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Toyota Innova

टोयोटा की ओर से इनोवा को सात सीटों के विकल्‍प के साथ प्रीमियम एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इनोवा की फरवरी 2024 के दौरान कुल 8481 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान कंपनी ने कुल 4169 यूनिट्स की बिक्री की थी। टोयोटा की इनोवा क्रिस्‍टा की कीमत 19.19 लाख रुपये और इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.92 लाख रुपये से शुरू होती है।