Kodak ने SE सीरीज के तहत बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें 24 इंच 32 इंच और 43 इंच के टीवी शामिल है। इन्हें कम कीमत में पेश किया गया है। Kodak SE सीरीज के स्मार्ट टीवी में A35X4 प्रोसेसर दिया गया है। 24 इंच वाले स्मार्ट टीवी में 20 वॉट की स्पीकर यूनिट दी गई है।
Kodak ने अपने स्मार्ट टीवी लाइन-अप का विस्तार किया है। कंपनी ने हाल ही में 24 इंच, 32 इंच और 43 इंच के साइज में स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये तीनों ही स्मार्ट टीवी SE सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं।
इन्हें बिक्री के लिए कंपनी की साइट पर उपलब्ध करवाया गया है। इनकी कीमत भी किफायती रखी गई है। इनमें A35X4 प्रोसेसर दिया गया है। आइए कोडक के इस लाइन-अप के बारे में जान लेते हैं।
कीमत और उपलब्धता
Kodak के SE लाइन-अप में आने वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 5999 रुपये से शुरू होती है। 43 इंच वाले मॉडल के लिए 14,999 रुपये है। जबकि 32 इंच स्मार्ट टीवी के लिए 8,499 रुपये कीमत निर्धारित की गई है। इन्हें कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है।
Kodak SE SmartTV स्पेक्स
Kodak SE सीरीज के स्मार्ट टीवी में A35X4 प्रोसेसर दिया गया है। 24 इंच वाले स्मार्ट टीवी में 20 वॉट की स्पीकर यूनिट दी गई है जबकि, 32 इंच और 43 इंच वाले मॉडल में 30w के स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Miracast, Wi-Fi, HDMI & USB सपोर्ट दिया गया है।