Nothing के CMF Buds फ्लिपकार्ट और Myntra पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा इन्हें चुनिंदा रिटेल स्टोर और क्रोमा से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इन्हें विजय सेल्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया है। इनकी कीमत 2299 रुपये निर्धारित की गई है। इन पर ग्राहकों को 1 साल की वारंटी प्रदान की जा रही है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Nothing ने हाल ही में वायरलेस CMF Buds लॉन्च किए हैं। अब इनके लिए सेल भी शुरू हो चुकी है। इनमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ये ट्रांसपेरेंसी मोड को सपोर्ट करते हैं। इन्हें ऑरेंज, डार्क ग्रे और लाइट ग्रे कलर में पेश किया गया है। यहां इनकी सेल के बारे में बताने वाले हैं।

CMG Buds कीमत और उपलब्धता

Nothing के CMF Buds फ्लिपकार्ट और Myntra पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा इन्हें चुनिंदा रिटेल स्टोर और क्रोमा से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इन्हें विजय सेल्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया है। इनकी कीमत 2,299 रुपये निर्धारित की गई है। इन पर ग्राहकों को 1 साल की वारंटी भी प्रदान की जा रही है।

CMF Buds स्पेसिफिकेशन

CMF बड्स में 12.4mm के बायो-फाइबर ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं। कंपनी कहती है कि ये अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी 2.0 को सपोर्ट करते हैं। इसके लिए एक स्पेसिफिक ऐप भी है जिससे कस्टमाइज और पर्सनलाइज इनेबल कर सकते हैं।

प्रत्येक बड्स में 45 mAh की बैटरी दी गई है,जबकि केस में 460 mAh की बैटरी मिलती है। बड्स को सिंगल चार्जिंग में 35.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं क्विक चार्जिंग में ये 6.5 घंटे बैकअप दे सकते हैं।