जनपद वाराणसी में, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पंचकोसी परिक्रमा अंतर्गत पड़ने वाले दूसरे पड़ाव भीमचण्डी देवी मंदिर के मुख्य गेट पर लगे। आरओ मशीन के पास नारियल की दूकान लगाकर कब्जा करने वाले को राजातालाब पुलिस ने गुरुवार को हटा दिया।ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि 8 मार्च यानी आज से प्रारंभ हो रहा है, जो की शिव भक्त एवं श्रद्धालुओं द्वारा 75 किलो मीटर पाँचो पड़ाव पर दौड़ते हुए, चौबीस घंटे के अंदर पंचकोश करना पड़ता है। पंचकोसी परिक्रमा में, लगभग पाँच लाख श्रद्धालुओं की भीड़ आती है। जिसमें महिला,पुरुष और बच्चे भी शामिल रहते हैं।पहले गंगा में स्नान कर संकल्प लेकर पहले पड़ाव कंदवा के लिए रवाना होते है।दूसरे पड़ाव भीमचण्डी स्थित गंधेश्वर महादेव सागर में, स्नान कर संकल्प लेकर गंगेश्वर महादेव का दर्शन कर। भीमचण्डी देवी का दर्शन कर तीसरा पड़ाव रामेश्वर महादेव धाम का। लगाना होता है।जल जीवन मिशन के तहत बीते दिनों मां भीमचण्डी देवी मंदिर के बगल में टंकी एवं आरओ मशीन लगाई गई थी की। श्रद्धालुओं को पानी पीने में कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। लेकिन पानी की टंकी के समीप नारियल का दुकान लगा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। जिसके बाबत पुजारी रोहित मिश्रा ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग किया था। और गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक राजातालाब सुमित्रा देवी सहित राजातालाब पुलिस टीम ने पहुँचकर अवैध रूप से दुकान लगाकर कब्जा करने वाले को वहां से हटा दिया। जिससे वहां के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, रोहित मिश्रा ने बताया कि बीते दो वर्षों से नारियल की। दुकान लगाकर आरो मशीन सहित टंकी पर कब्जा किया गया था।