जनपद वाराणसी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है।एसपीजी की टीम बरेका के अस्थाई हवाई पट्टी से लेकर गेस्टहाउस तक को अपने कब्जे में ले ली है।गुरुवार को एसपीजी ने स्थानीय पुलिस अफसरों संग कार्यक्रम को लेकर बैठक की।इस दौरान पीएम के सड़क मार्ग के रूट को लेकर जानकारी ली साथ ही संभावित कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई।प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौर पर 9 मार्च को वायुसेना के विशेष विमान से रात लगभग 10 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे यहां से पीएम सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस रवाना होंगे।वह हरहुआ,गिलट बाजार तिराहा,भोजूचीर होते जेपी मेहता इंटर कॉलेज तिराहा,फुलवरिया फोरलेन से लहरतारा,ककरमत्ता आरओबी से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे।इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेगे।सुरक्षा को लेकर एसपीजी बुधवार को टर्मिनल भवन के दूसरे तल पर स्थित सभागार कक्ष में बैठक कर चुकी है।बरेका में तैयार हो रहे तीन हेलीपैड।बरेका परिसर को सजाने का क्रम जारी हो गया है।पीएम मोदी के रुट पर बैरिकेडिंग की जा रही है।वहीं बीएलडब्ल्यू के सिनेमा हाल मैदान पर तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं।सिनेमाहाल मैदान पर लगभग 150 मजदूरों व राजमिस्त्री हेलीपैड तैयार करने में लगे है।गेस्ट हाउस में सुरक्षा के प्रबंध को लेकर एसपीजी बैठक कर चुकी है।पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।इसके मद्देनजर पीएम के रुकने वाले कक्षों में विशेष व्यवस्था की जा रही है।बता दें की शुक्रवार को सेना का हेलीकॉप्टर टच ऐंड गो का पूर्वाभ्यास और बैंड रिहर्सल होगा।