भारतीय बाजार में एसयूवी और हैचबैक कारों की लगातार बढ़ती मांग के बीच भी Compact Sedan Cars को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। 10 लाख रुपये से कम कीमत पर किन कंपनियों की ओर से किन चार बेहतरीन सेडान कारों को ऑफर किया जाता है। इन सेडान कारों में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। आइए जानते हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
लंबे सफर के दौरान ज्यादा आराम के लिए कंपनियों की ओर से Compact Sedan Cars को ऑफर किया जाता है। बजट से लेकर लग्जरी सेगमेंट में सेडान कारें उपलब्ध हैं। लेकिन हम इस खबर में आपको ऐसी चार कॉम्पैक्ट सेडान कारों की जानकारी दे रहे हैं, जिनको 10 लाख रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
मारुति डिजायर
मारुति सुजुकी की ओर से डिजायर को कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर ऑफर किया जाता है। कंपनी की यह कार 6.56 लाख रुपये की कीमत से लेकर 9.38 लाख रुपये तक खरीदी जा सकती है। देश में इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिजायर की बिक्री होती है। इस सेडान कार में एलईडी प्रोजेक्टर, डीआरएल, अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन इंटीरियर, कलर्ड एमआईडी, ABS and EBD, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, स्पीड अलर्ट, स्मार्ट प्ले स्टूडियो सिस्टम, स्टेयरिंग माउंटिड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। कंपनी इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी और मैनुअल, AMT transmission का विकल्प भी देती है।
टाटा टिगोर
टाटा की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर टिगोर को ऑफर किया जाता है। इस कार की कीमत की शुरूआत 6.30 लाख रुपये से हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 9.55 लाख रुपये तक की कीमत पर कई विकल्पों के साथ खरीदा जा सकता है। टाटा इसमें शॉर्क फिन एंटीना, प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, लैदरेट सीट, फुली ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एबीएस, ईबीडी, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग, इमोबिलाइजर, स्पीड अलर्ट, पंचर रिपेयर किट, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, टीपीएमएस, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हुंडई ऑरा
साउथ कोरियाई कार कंपनी हुंडई ऑरा की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 6.48 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वेरिएंट को 9.05 लाख रुपये तक खरीदा जा सकता है। हुंडई ऑरा में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी का विकल्प भी मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप, डीआरएल, बॉडी कलर्ड बंपर, शॉर्क फिन एंटीना, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, वारयलैस फोन चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंट्री, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, छह एयरबैग, ईएससी, एचएसी, एबीएस और ईबीडी, टीपीएमएस, रियर कैमरा, स्पीड अलर्ट, ईएसएस जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।