Ather Energy ने भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 Apex की डिलीवरी शुरू कर दी है। ther 450 Apex को नई कलर स्कीम के साथ कुछ परफॉरमेंस चेंज भी दिए गए हैं। एपेक्स के लिए एक नई ब्लू और ऑरेंज कलर स्कीम दी गई है जो केवल इस स्कूटर के लिए ही स्पेसिफिक है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

Ather Energy ने भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 Apex की डिलीवरी शुरू कर दी है। Ather 450 Apex संभवतः 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित आखिरी स्कूटर है। 450 एपेक्स एथर एनर्जी के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक लिमिटेड संस्करण मॉडल है। इसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं। 

Ather 450 Apex की खासियत 

Ather 450 Apex को नई कलर स्कीम के साथ कुछ परफॉरमेंस चेंज भी दिए गए हैं। एपेक्स के लिए एक नई ब्लू और ऑरेंज कलर स्कीम दी गई है, जो केवल इस स्कूटर के लिए ही स्पेसिफिक है। इसके अलावा ब्रांड ने अपने इस ई-स्कूटर में ट्रांसलूसेंट पैनल भी पेश किए हैं। परफॉरमेंस की बात करें, तो इसकी अधिकतम गति अब 90 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे हो गई है। 0-40 किमी प्रति घंटे की गति का समय 3.3 सेकंड से घटकर 2.9 सेकंड हो गया है।

बैटरी और मोटर

पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर अब 7 किलोवाट (9.3 बीएचपी) का उत्पादन कर रही है, जबकि Ather 450X पर ये 6.4 किलोवाट (8.5 बीएचपी) है। हालांकि, 26 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट समान रहता है। एथर ने इसमें Warp मोड को नए Warp+ राइडिंग मोड से भी बदल दिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे बड़े बदलावों में से एक नया मैजिक ट्विस्ट फीचर है। ये रिजनरेटिव ब्रेकिंग के लिए 450 एपेक्स में निगेटिव थ्रॉटल लाता है।