Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now

ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स, दोनों से छुटकारा दिलाएगा चावल से बना ये स्क्रब

ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स सिर्फ आपके चेहरे की रौनक ही नहीं छीन लेते हैं बल्कि ये आपके पोर्स को भी ब्लॉक करके चेहरे पर पिंपल्स की वजह बनते हैं। ऐसे में क्या आपको मालूम है कि घर पर रखा चावल भी आपको इस समस्या से निजात दिला सकता है? आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि चावल से स्क्रब तैयार करके आप कैसे स्किन केयर कर सकते हैं।

ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स से कई लोग परेशान रहते हैं। ज्यादातर ऑयली स्किन वाले लोगों को इसकी समस्या होती है और गर्मियों का मौसम आने के साथ ये दिक्कत भी बढ़ने लगती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे चावल की मदद से बना फेस स्क्रब आपकी त्वचा के पोर्स को साफ करके उन्हें कील-मुहांसो से भी छुटकारा दिला सकता है। इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है। आइए जानें इसे बनाने और इसके इस्तेमाल का तरीका।

कैसे तैयार करें चावल का स्क्रब?

- सबसे पहले एक मिक्सर की मदद से चावल को दरदरा पीसे लें।

- अब इस पिसे हुए आटे में आपको थोड़ा कच्चा दूध और गुलाबजल एड करना है।

- इन सभी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर हल्के हाथों से 10 मिनट मसाज करें।

- नाक और उसके आसपास के एरिया पर इसे अच्छे से मसाज कर लें।

- इसके बाद एक फेस टिशू की मदद से इसे चेहरे से हटा लें या फिर गुनगुने पानी से वॉश कर लें।

- इसके बाद फेस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें।

- ये फेस स्क्रब आप हफ्ते में दो बार यूज कर सकते हैं। चेहरे के ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स को हटाने के लिए ये एक नेचुरल और कारगर तरीका है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

 
 
React

Search
Categories
Read More
UP News: कांवड़ खंडित हुई तो कांवड़ियों ने काटा बवाल, होटल में घुसकर ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
UP News: कांवड़ खंडित हुई तो कांवड़ियों ने काटा बवाल, होटल में घुसकर ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
By Meraj Ansari 2024-07-22 05:22:33 0 0
Pune Murder Case | धक्कादायक! पुण्यात 24 तासांत तीन खून | zee24taas
Pune Murder Case | धक्कादायक! पुण्यात 24 तासांत तीन खून | zee24taas
By Arjun Chavan 2022-09-26 14:05:02 0 4
पन्ना रोड पर मोटर बाइक की टक्कर से घायल युवक के इलाज के अभाव में दर्दनाक मौत को नहीं मिला समुचित उपचार
घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल परिवार में मचा कोलाहल   रैपुरा थाना से महज दो...
By Ravenra Sharma 2023-03-16 04:27:46 0 617