हाल ही में लॉन्च हुए Nothing Phone 2a का कंपेरिजन कई स्मार्टफोन्स के साथ किया जा रहा है। ऐसे में यूजर्स कन्फ्यूज हो रहे हैं। हम यहां POCO X6 और इस फोन का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। इस लेख को पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि कौन सा फोन परफॉर्मेंस में बेस्ट है और किसे खरीदना सही डील रहेगी।

नथिंग फोन 2a भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को मिड रेंज में लॉन्च हो गया है। ऐसे में इसका कई फोन्स के साथ कंपेरिजन शुरू हो गया है। हम यहां इसी सेगमेंट में आने वाले POCO X6 का इसके साथ पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको आईडिया लग जाएगा कि परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन सा फोन बेस्ट है।

स्टोरेज वेरिएंट और कीमत

Nothing Phone 2a

8GB+128GB- 23,999 रुपये

8GB+256GB- 25,999 रुपये

12GB+256GB- 27,999 रुपये

POCO X6

8GB+256GB- 20,999 रुपये (फ्लिपकार्ट)

12GB+256GB- 22,999 रुपये (फ्लिपकार्ट)

परफॉर्मेंस कौन है बेस्ट?

Nothing Phone 2a में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपेसट प्रदान किया गया है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर 4एनएम तकनीक पर बेस्ड है। जबकि POCO X6 में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसे Adreno GPU ग्राफिक्स कार्ड के साथ जोड़ा गया है। दोनों ही फोन में UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।