होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने फरवरी 2024 में 86 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले महीने की तुलना में जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने पिछले साल फरवरी में 247195 यूनिट मोटरसाइकिल और स्कूटर डिस्पैच किए हैं। ऑटो कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में आगे कहा कि भारतीय घरेलू बाजार में उसकी रिटेल सेल पिछले महीने बढ़कर 413967 यूनिट हो गई।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने फरवरी 2024 में 86 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है। इसमें कुल 458,711 यूनिट की रिटेल सेल हुई है। Activa की जबरदस्त बिक्री और Honda Shine 100 की दम पर कंपनी ने ये ग्रोथ दर्ज की है।  

Honda की सेल्स रिपोर्ट 

पिछले महीने की तुलना में, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने पिछले साल फरवरी में 247,195 यूनिट मोटरसाइकिल और स्कूटर डिस्पैच किए हैं। ऑटो कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में आगे कहा कि भारतीय घरेलू बाजार में उसकी रिटेल सेल पिछले महीने बढ़कर 413,967 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 227,084 यूनिट बेची गई थीं।

कंपनी के प्रोडक्ट्स 

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता के पास भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल और स्कूटर की एक बड़ी रेंज है। इसमें एंट्री-लेवल कम्यूटर से लेकर 1.8-लीटर इंजन से लैस बड़ी बाइक तक शामिल हैं। स्कूटर सेगमेंट में दोपहिया वाहन निर्माता अपने कम्यूटर स्कूटरों की Activa Range की बदौलत कई वर्षों से भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है।

टू-व्हीलर इंडस्ट्री का परफॉरमेंस 

FADA की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय दोपहिया बाजार में मुख्य रूप से ग्रामीण बाजार की मांग हावी है और 2023 में बारिश की कमी, आर्थिक तनाव आदि जैसे कारकों के कारण ग्रामीण उपभोक्ता भावना थोड़ी कम हुई थी।