Apple लगातार अपने कस्टमर्स को नए- नए अपडेट देता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए एपल अब अपनी Apple ID को रिब्रांड कर रहा है। अब कंपनी इसे Apple Account का नाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि Apple ID को 2011 में शुरू किया गया है। आइये जानते है कि कंपनी इस बदलाव को कब तक लागू कर सकती है।
एपल जानी मानी कंपनियों में गिना जाता है, जो अपने कस्टमर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है। फिलहाल एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी एपल आईडी को लेकर कुछ बदलाव करने वाली है। एपल आईडी को 2024 के अंत से पहले रीब्रांड किया जाएगा और इसका नया नाम एपल अकाउंट हो सकता है।
आपको बता दें कि Apple ID का वर्तमान वर्जन को पहली बार 2011 में iCloud की शुरुआत के बाद शुरू किया गया था। हालांकि रिपोर्ट में रीब्रांडिंग के पीछे का कारण नहीं बताया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिपोर्ट में मिली जानकारी
- हाल ही में आई MacRumors की एक रिपोर्ट में पता चला है कि Apple ID नाम को Apple अकाउंट का नाम दिया जाएगा।
- ये रीब्रांडिंग कंपनी द्वारा प्रयोगों के एक हिस्से के रूप में किया जा रहा है और नया नाम इसी साल लागू किया जा सकता है।
- उम्मीद की जा रही है कि इस बदलाव को iOS 18 और macOS 15 की रिलीज के साथ पेश किया जाएगा, जो सितंबर या अक्टूबर के महीनों में होने की संभावना है।