Internet In India भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल समय के साथ तेजी से बढ़ा है। भारत में वर्ष 2023 में कुल 82 करोड़ 10 लाख भारतीय इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में सवाल यह भी आता है कि हर दिन एक भारतीय कितना इंटरनेट चला रहा है। इंटरनेट इन इंडिया 2023 रिपोर्ट की ही मानें तो भारत में औसतन हर भारतीय डेढ़ घंटा नेट इस्तेमाल करता है।

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन इन इंडिया और ग्लोबल डेटा, इनसाइट कंसल्टिंग कंपनी Kantar की एक रिपोर्ट इंटरनेट इन इंडिया 2023 (Internet In India 2023) सामने आई है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में वर्ष 2023 में कुल 82 करोड़ 10 लाख लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

90% यूजर रोजाना कर रहे इंटरनेट इस्तेमाल

इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 90 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स ऐसे हैं जो रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। एवरेज बेस पर देखा जाए तो हर यूजर हर दिन डेढ़ घंटा इंटरनेट पर बिता रहा है।

डेटा के मुताबिक, ऑल इंडिया बेस पर एवरेज बेस पर हर भारतीय 98 मिनट इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है।

शहरों में यूजर्स एवरेज बेस पर रोजाना 101 मिनट इंटरनेट पर बिताते हैं, वहीं गांव का हर भारतीय रोजाना एवरेज बेस पर 94 मिनट इंटरनेट पर एक्टिव रहता है।

ग्रामीण भारत है इंटरनेट पर ज्यादा एक्टिव

चौंकाने वाली जानकारी तो ये कि 82 करोड़ 10 लाख भारतीय इंटरनेट यूजर्स में से आधे से ज्यादा लोग ग्रामीण भारत से आते हैं।

1.रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक कुल इंटरनेट यूजर्स की आधे से ज्यादा आबादी गांव से आती है। यह कुल इंटरनेट यूजर्स का 54 प्रतिशत हैं।

2.गांव में रहने वाले लोगों के बाद 10 लाख से कम आबादी वाले कस्बों से आने वाले लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन यूजर्स का कुल प्रतिशत 23% है।

3.10 लाख से कम आबादी वाले कस्बों से आने वाले यूजर्स के बाद टॉप 9 शहरों से आने वाले लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।टॉप 9 शहरों से आने वाले 14 प्रतिशत यूजर्स इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

4.इंटरनेट का सबसे कम इस्तेमाल स्मॉल मेट्रो सिटी से आने वाले यूजर कर रहे हैं। स्मॉल मेट्रो से आने वाले कुल 9 प्रतिशत यूजर ही इंटरने का इस्तेमाल करते हैं।