एपल सीईओ टिम कुक बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एआई आईफोन ला सकते हैं। दरअसल ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कंपनी के सीईओ ने हाल ही मे जनरेटिव एआई को लेकर कंपनी की तैयारियों की हिंट दी है। टिम कुक 28 फरवरी को एपल सीईओ टिम कुक कंपनी की एनुअल शेयरहोल्डर मीटिंग का हिस्सा बने।यहां कुक ने एआई को लेकर बातें कहीं

एआई के इस दौर में हर दूसरी कंपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है।हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग की लेटेस्ट Galaxy S24 Series एआई फीचर्स को लेकर चर्चा में रही। सैमसंग के बाद अब एपल भी इस राह पर मुड़ सकता है।

टिम कुक दे रहे एआई को लेकर हिंट

दरअसल, हाल ही में एपल के सीईओ टिम कुक ने इस तरह का कुछ हिंट दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस वर्ष लाए जाने वाले आईफोन एआई की खूबियों से लैस हो सकते हैं।

28 फरवरी को एपल सीईओ टिम कुक कंपनी की एनुअल शेयरहोल्डर मीटिंग का हिस्सा बने। यहां टिम कुक ने जनरेटिव एआई और एआई जैसी टेक्नोलॉजी में निवेश को लेकर बात कही है।

कुक ने कहा, इस साल के आखिरी महीनों में मैं आप लोगों के साथ जनरेटिव एआई को लेकर कुछ नए प्लान शेयर करूंगा।

एक ऐसी टेक्नोलॉजी जो भविष्य को बेहतर बनाने की क्षमता रखती है। हालांकि, कुक ने इस टेक्नोलॉजी को लेकर किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लाने जैसी जानकारी नहीं दी है।

एपल की बड़ी तैयारी, सभी पर पड़ सकती भारी

कुक के इस कमेंट से माना जा रहा है कि कंपनी इस वर्ष एआई की खूबियों के साथ कुछ बड़े प्लान को ला सकती है।