रियलमी अपने यूजर्स के लिए अगले महीने यानी मार्च में एक नई सीरीज ला रही है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए realme 12 5G Series ला रही है। इस सीरीज में कंपनी दो नए फोन ला रही है। रियलमी ने जानकारी दी है कि इस सीरीज को 20 हजार रुपये से कम बजट में लाया जा रहा है। सीरीज का लैंडिंग पेज पहले से ही लाइव हो चुका है।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

20 हजार से कम कीमत पर एक नया फोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

अगले महीने मार्च में सैमसंग से लेकर रियलमी तक के नए स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री लेने जा रहे हैं। इसी के साथ Realme अपने यूजर्स के लिए realme 12 5G Series में दो नए फोन ला रहा है।

कब लॉन्च हो रहे हैं रियलमी फोन

कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए realme 12 5G Series में realme 12 5G और realme 12+ 5G लॉन्च करने जा रही है।

इन दोनों ही फोन को 6 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन को प्री-बुक करने का मौका मिल रहा है। सीरीज को फ्लिपकार्ट पर प्री-बुक किया जा सकता है।

Realme 12 5G Series क्यों है खास

दरअसल, कंपनी का कहना है कि नई सीरीज के फोन खास हैं, क्योंकि स्मार्टफोन भारत में पहले ऐसे डिवाइस होंगे जो Sony OIS और 20 हजार से कम कीमत पर आएंगे।

लग्जरी वॉच डिजाइन वाला है फोन

रियलमी के नए स्मार्टफोन लग्जरी वॉच डिजाइन के साथ लाए जा रहे हैं। कंपनी की यह सीरीज कैमरा स्पेक्स को लेकर खास मानी जा रही है। लॉन्च से पहले realme 12 series के लैंडिंग पेज कैमरा को लेकर जानकारी दी गई है।

कैमरा भी शानदार

रियलमी फोन First Sony LYT-600 OIS इनेबल्ड डिवाइस होगा। फोन से प्रो- क्वालिटी के पिक्चर्स क्लिक किए जा सकेंगे। फोन सिनेमैटिक पोरट्रेट मोड, सुपरियर एचडीआर और 2 गुना सेंसर जूम की सुविधा मिलेगी।