Fastag KYC अपडेट करनी की आज आखिरी तारीख है। अगर आपने अभी तक फास्टैग केवाईसी नहीं किया है तो बता दें कि कल से वो इनएक्टिव हो जाएगा। इसका मतलब है कि आपका फास्टैग काम करना बंद कर देगा। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप ऑफलाइन और ऑनलाइन फास्टैग कैसे अपडेट कर सकेत हैं। इसके अलावा आप फास्टैग केवाईसी का स्टेटस भी कैसे चेक कर सकते हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग केवाईसी (Fatag KYC) को अनिवार्य कर दिया है। इसकी आखिरी तारीख 29 फरवरी 2024 यानी की आज है। ऐसे में अगर आपने भी अभी तक फास्टैग की केवाईसी नहीं की है तो बता दें कि आपको जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लेना चाहिए।

जिन फास्टैग में केवाईसी अपडेट नहीं होगा वह फास्टैग कल से काम नहीं करेगा। दरअसल, एनएचएआई ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। चलिए, जानते हैं कि फास्टैग केवाईसी कैसे करें?

क्या है फास्टैग केवाईसी करने का प्रोसेस

  • आपको बैंक से जुड़ी फास्टैग वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिये लॉग-इन करें।
  • अब माई प्रोफाइल को सेलेक्ट करें और उसके बाद केवाईसी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जरूरी सभी जानकारी को भरें और सबमिट कर दें।
  • आपको केवाईसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे गाड़ी की आर-सी, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो को अटैच करना होगा। 
  • इस तरह आपका फास्टैग केवाईसी हो जाएगा।

फास्टैग केवाईसी का स्टेटस कैसे चेक करें

  • आपको fastag.ihmcl.com पर जाना है।