कोलकाता में चल रहे अंडरवॉटर मेट्रो में अब Airtel का बेहतरीन इंटरनेट भी काम करेगा। ऐसा हम नहीं बल्कि टेलीकॉम कंपनी खुद ही कह रही है। आपको बता दें कि ये मेट्रो हुगली नदी के नीचे एक सुरंग के माध्यम से हावड़ा और कोलकाता को जोड़ने वाली भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो है। इस मेट्रों को जून 2024 में शुरू कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि जून 2024 में कोलकाता में पहली अंडरवॉडर मेट्रो को चलाया जाएगा। ऐसे में इस मेट्रो में बेस्ट और बिना रुकावट इंटरनेट सर्विस देने के लिए एयरटेल हाई कैपेसीटी का नोड्स तैनात करेगा। इससे मेट्रो यात्रियों को बिना किसी रुकावट कनेक्टिविटी मिल सकती है।
आपको बता दें कि कंपनी कंमर्शियल लॉन्च की तैयारी के लिए इसके इंफ्रास्टैक्चर पर निवेश किया है और उम्मीद है कि जल्द ही ये सर्विस शुरू हो सकती है। इस पहल को शुरू करने का उद्देश्य ये है कि एयरटेल कोलकाता के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के 4.8 किलोमीटर में निर्बाध कनेक्टिविटी देने वाला पहला ऑपरेटर बनाता है, जो हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ता है।
किन स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
- आपको बता दें कि एयरटेल की ये सुविधा 4 स्टेशन पर मिलेगी, जिसे 4.8 किलोमीटर की दूरी तक फाइबर के माध्यम से जोड़ा गया है।
- इन स्टेशन में हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन, महाकरन और एस्प्लेनेड को शामिल किया गया है। बिना रुकावट इंटरनेट प्रोवाइट कराने के लिए हर स्टेशन पर हाई कैपेसिटी वाले नोड्स को इंस्टॉल किया जाएगा।
- इससे यात्रियों को 5G स्पीड, वॉयस कॉलिंग और डेटा ट्रांसमिशन का फायदा मिलता है, जो कस्टमर्स के अनुभव को बेहतर बनाते हैं।
- भारती एयरटेल पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सीईओ अयान सरकार ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि एयरटेल अपने कस्टमर्स को बेहतर सेवा देने के लिए सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। नदी के नीचे सुरंग कनेक्टिविटी देने की यह पहल निश्चित रूप से यात्रियों के लिए एक बेहतर बदलाव लाएगी, जहां उन्हें गंगा नदी के नीचे सुंदर विस्तार का आनंद लेने के साथ-साथ हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने की सुविधा मिलेगी।