MWC 2024 में टेक्नो ने गेमिंग स्मार्टफोन Tecno POVA 6 Pro लॉन्च किया गया है। यह फोन LED स्ट्रिप और ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिसमें 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। टेक्नो के इस फोन सबसे पहले फिलीपीन्स सऊदी अरब और भारत में पेश किया जाएगा।

MWC 2024 में टेक्नो ने Pova सीरीज का नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन Tecno POVA 6 Pro नाम से पेश किया गया है। यह फोन POVA 5 Pro का सक्सेसर है, जिसे कंपनी ने मिड रेंज सेग्मेंट में पेश किया है। यह फोन सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। 

Tecno POVA 6 Pro की खूबियां

डिजाइन - Tecno POVA 6 Pro स्मार्टफोन सेमी-ट्रांसपेरेंट पैनल के साथ लिथोग्राफी टेक्चर पेश किया गया है। इस फोन में LED लाइट स्ट्रिप डिजाइन दिया गया है। फोन में कैमरा मॉड्यूल पहले की तरह दाईं ओर दिया गया है। फोन में 210 miniLEDs और 9 लाइटनिंग मोड दिए हैं, जिन्हें पर्सनलाइज्ड किया जा सकता है

डिस्प्ले - Tecno के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोलूशन FHD+ है।  इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा - इस फोन में 108 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो 3x जूम सपोर्ट दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर और AI लेंस दिया गया है। फोन में LED फ्लैश दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज - Tecno POVA 6 Pro स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 8GB और 12GB रैम के साथ पेश किया गया है। फोन में वर्चुअल रैम के साथ 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।