Homemade Hair Oil बरसात का मौसम में अपने साथ कई सारी समस्याएं लेकर आता है। इस मौसम में संक्रमण और बीमारियों के अलावा हेयर प्रॉबलम्स भी लोगों को काफी परेशान करती है। मानसून में कई लोग गिरते झड़ते और टूटते बालों से परेशान रहते हैं। ऐसे में आप इन दो होममेड हेयर ऑयल की मदद से हेयर से राहत पा सकते हैं।

मानसून का सीजन सुहाने मौसम के साथ ही कई सारी बीमारियां और संक्रमण भी लेकर आया है। इस मौसम में सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है। सेहत के साथ ही मानसून में बालों के जुड़ी समस्या भी लोगों को काफी परेशान करती है। इस मौसम में बालों के झड़ने की समस्या आम होती है। ऐसे में झड़ते बालों से राहत पाने के लिए लोग बाजार में मौजूद तरह-तरह के हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन ऑयल के इस्तेमाल से भी कई बार बालों की समस्या से निजात नहीं मिलती।

अगर आप भी इस मौसम में झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं, तो आयुर्वेदिक तरीके से अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं। गिरते,टूटते और झड़ते बालों से राहत पाने के लिए आप घर पर ही हेयर ऑयल तैयार कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे झड़ते बालों के लिए घर पर ही हेयर ऑयल तैयार करने का तरीका-

भृंगराज नीम हेयर ऑयल

सामग्री

  • 1 कप नारियल तेल
  • 2 कप तिल का तेल
  • आधा कप कैस्टर ऑयल
  • 4 चम्‍मच ब्रहमी पाउडर
  • 3 चम्‍मच भृंगराज
  • 1 चम्मच पीसा हुआ नीम पत्ता
  • 1 चम्मच पीसा हुआ करी पत्ता
  • 1 चम्मच पीसा हुआ मेथी दाना
  • 2 चम्‍मच आंवला पाउडर
  • 4 गुड़हल के फूल

बनाने का तरीका

  • तेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाई लें और इसे गैस पर चढ़ाए।
  • अब इसमें नारियल तेल, तिल का तेल, कैस्‍टर ऑयल डालकर कुछ देर तक पकने दें।
  • जब तेल का रंग बदलने लगे और यह गाढ़ा नजर आने लगे, तो गैस बंद कर दें।
  • अब इसे छानकर एक शीशे की बोतल में भरकर रख लें।
  • होममेड हेयर ऑयल तैयार है। इसे इस्तेमाल करने से पहले हल्का गर्म करें और फिर बालों में लगाएं।

कोकोनट हिबिस्कस हेयर ऑयल

सामग्री

  • 1 कप नारियल तेल
  • 1 मुट्ठी करी पत्ता
  • 2 चम्‍मच आंवला पाउडर
  • 2 चम्मच मेथी दाना
  • 2 हिबिस्कस फूल

हेयर ऑयल बनाने का तरीका

  • एक शीशी लेकर इसमें नारियल का तेल डाल दें।
  • अब इसमें करी पत्ता, आंवला पाउडर समेत सारी सामग्री डालकर ढक्‍कन बंद कर दें। इसे एक- दो हफ्ते तक रोजाना करीब 3 घंटे धूप में रखें और फिर छान लें।
  • अब इस तेल का रंग गहरा होने तक इंतजार करें।
  • जब तेल गहरे रंग का हो जाए, तो यह इस्तेमाल के लिए तैयार है।
  • जब भी इसे लगाना हो, तो तेल हल्‍का सा गर्म करें और इस्‍तेमाल करें।