Jio अपने कस्टमर्स को चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट का लाभ दे रही है। इन प्लान्स में अतिरिक्त डेटा लाभ के अलावा कई अन्य सुविधा भी मिल रही हैं। इनमें 399 रुपये और 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान शामिल हैं। साथ में जियो टीवी और जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर एक्स्ट्रा डेटा देने की जानकारी दी है। नए प्लान कंपनी की साइट पर उपलब्ध हैं। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 399 रुपये वाले प्रीपेड और 119 रुपये वाले प्लान में ये लाभ मिल रहा है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
Jio 399 रुपये वाला प्लान
इस रिचार्ज प्लान के तहत जियो यूजर्स को 6 जीबी अतिरिक्त डेटा लाभ लिया दिया जा रहा है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में ग्राहकों को 3 जीबी डेटा प्रतिदिन रोलआउट किया जाता है जो टोटल 90 जीबी होता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं।
अगर ग्राहक 61 रुपये खर्च करते हैं तो 6 जीबी डेटा लाभ मिलेगा और यह प्लान की वैधता जारी रहने तक एक्टिव रहेगा। सब्सक्रिप्शन के तौर पर जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड मिलता है।
Jio 219 प्रीपेड प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। इसमें प्रतिदिन 3 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। वहीं, जिन लोगों के पास 5G सिम हैं उन्हें अनलिमिटेड डेटा लाभ दिया जाता है।