हर समय चर्चा में रहने वाले मस्क ने गूगल पर तंज कसा है। मस्क ने जेमिनी चैटबॉट की एआई इमेज जनरेशन के लिए Google की आलोचना करते हुए इसे पागल और सभ्यता-विरोधी कह दिया है। मस्क ने Google की प्रोग्रामिंग की आलोचना करते हुए चैटबॉट द्वारा बनाई गई ऐतिहासिक रूप से गलत छवियों पर लोगों का ध्यान केंद्रित किया है। आइये पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

हाल ही में गूगल अपनी एआई इमेज जनरेशन सुविधा को लेकर चर्चा में रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में जेमिनी चैटबॉट पर द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों और अमेरिका के संस्थापकों की कुछ ऐतिहासिक रूप से गलत इमेज बनाई है। इसके लिए मस्क ने इसे 'बहुत सतर्क' कहते हुए तंज कसा है।

मस्क ने इसके लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया । मस्क ने पोस्ट में Google को 'पागल' और 'सभ्यता विरोधी' कहा, और दावा किया कि कंपनी ने जेमिनी की एआई की इमेज-प्रोडक्शन साथ जल्दीबाजी कर दी है।

पोस्ट के जरिए कसा तंज

  • मस्क ने पोस्ट में लिखा कि मुझे खुशी है कि Google ने अपनी AI इमेज जनरेशन में भूमिका निभाई, क्योंकि इससे उनकी पागल नस्लवादी, सभ्यता-विरोधी प्रोग्रामिंग सभी के लिए स्पष्ट हो गई।
  • इसके अलावा नेता विवेक रामास्वामी ने भी गूगल के खिलाफ नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि Google के LLM के विश्व स्तर पर शर्मनाक रोलआउट ने साबित कर दिया है कि जेम्स डामोर Google के वैचारिक प्रतिध्वनि कक्ष में उतरने के बारे में 100% सही थे।