रॉयल एनफील्ड ने यूरोप में नई शॉटगन 650 की शिपिंग शुरू कर दी है। शॉटगन 650 अब पेरिस (फ्रांस) लंदन (यूके) मैड्रिड (स्पेन) बर्लिन (जर्मनी) और मिलान (इटली) में उपलब्ध है। इसके साथ ही शॉटगन 650 अपने अन्य 650cc बाइक्स जैसे कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मीटिओर 650 की लिस्ट में शामिल हो गया है। आपको बता दें कि यूरोपीय मॉडल का लुक और कलर भारतीय मॉडल के समान है।
रॉयल एनफील्ड ने भारत के बाद यूरोप में शॉटगन 650 को लॉन्च कर दिया है। ये मोटरसाइकिल यूरोप में इंडियन मॉडल के आने के कुछ हफ्तों बाद पेश किया गया है। यानी अब यूरोप में भी नई शॉटगन 650 की बिक्री शुरू कर दी गई।
यूके में क्यों है दोगुनी कीमत?
नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की यूके में कीमत 6,699 पाउंड यानी लगभग 7.05 लाख रुपये रखी गई है। यूरोप में इतनी महंगी शॉटगन 650 होने का कराण है कि भारत से यहां तक पहुंचने में काफी खर्च हुआ है।
इटली में भी इसकी कीमत 7,300 यूरो यानी लगभग 6.58 लाख रुपये से शुरू हो रही है। आपको बता दें कि शॉटगन 650 को भारत में रॉयल एनफील्ड की तमिलनाडु स्थित फैक्टरी में बनाया जाता है और वैश्विक स्तर पर बाजारों में भेजा जाता है। भारत में इसकी कीमत एक्स-शोरूम 3.59 लाख रुपये है।
650 प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथा मॉडल
- नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथा मॉडल है। इसके पहले कंपनी ने शॉटगन 650 इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मेटियोर जैसे मॉडल पेश किए है।
- शॉटगन 650 के यूरोपियन मॉडल को 46.4 बीएचपी और 52.3 NM पीक टॉर्क के लिए ट्यून किए गए सुपर मीटियर 650 के समान 650 सीसी इंजन का उपयोग किया गया है।