नई Scorpio-N Z8 Select पहले से मौजूद Z8 पेट्रोल-MT से लगभग 1.65 लाख रुपये सस्ती है जबकि Z8 सिलेक्ट डीजल-MT Z8 वेरिएंट से लगभग 1.11 लाख रुपये सस्ती है। केबिन में कॉफी-ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री साथ ही बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ एड्रेनॉक्स कनेक्ट मिलता है। Scorpio-N Z8 Select पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Mahindra ने Scorpio-N का किफायती वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से Scorpio-N Z8 Select को पेश किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है। इसे रेंज टॉपिंग Z8L वेरिएंट के नीचे और एसयूवी पर मिड-लेवल Z6 वेरिएंट के ऊपर रखा गया है।

प्राइस और स्पेसिफिकेशन 

नई Scorpio-N Z8 Select, पहले से मौजूद Z8 पेट्रोल-MT से लगभग 1.65 लाख रुपये सस्ती है, जबकि Z8 सिलेक्ट डीजल-MT Z8 वेरिएंट से लगभग 1.11 लाख रुपये सस्ती है। कार का ये नया वेरिएंट मॉडल में प्रमुख विशेषताएं लाता है, जिसमें एलईडी डीआरएल के साथ डबल बैरल एलईडी हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप और ओआरवीएम में इंटीग्रेटेड सेक्योंशियल टर्न इंडिकेटर शामिल हैं। इसमें डायमंड-कट 17-इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं और ये मिडनाइट ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगी।

केबिन में कॉफी-ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, साथ ही बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ एड्रेनॉक्स कनेक्ट मिलता है। ये यूनिट 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7 इंच के टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है। नई एड्रेनॉक्स तकनीक एसयूवी में 60 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं भी लाती है, जबकि सनरूफ और वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।