एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए 3 नए इन-फ्लाइट प्लान पेश किए हैं। इन प्लान की कीमत 195 रुपये से शुरू होकर 595 रुपये तक जाता है। इनके साथ आपको डेटा कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। 2997 रुपये के प्री-पेड और 3999 रुपये के पोस्टपेड प्लान के साथ साथ इन-फ्लाइट रोमिंग की सुविधा मिलती है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

भारत में मुख्य रुप से तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स काम करते हैं, जिसमें से एयरटेल भी एक है।ये सभी ऑपरेटर्स अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने में लगे रहते हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए एयरटेल ने गुरुवार को नए इन-फ्लाइट रोमिंग पैकेज पेश किए।

आपको बता दें कि ये प्लान प्री-पेड और पोस्ट-पेड दोनों कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 195 रुपये से शुरु होती है। आज हम आपको इन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Airtel के इन-फ्लाइट रोमिंग

  • एयरटेल ने तीन नए प्लान पेश किए है। जिसमें से पहले प्लान की कीमत 195 रुपये है। इसके साथ आपको 250MB डेटा के साथ 100 मिनट की आउटगोइंग और 100SMS की सुविधा मिलती है।
  • इसके अलावा 295 रुपये वाले प्लान के साथ आपको 500MB डेटा 100 मिनट की आउटगोइंग और 100SMS की सुविधा दी गई है।
  • तीसरे प्लान में आपको 595 रुपये की कीमत में 100 मिनट की आउटगोइंग और 100SMS के साथ1GB डेटा की सुविधा मिलती है। बता दें कि इन तीनों प्लान की वैलिडिटी 24 घंटे की होती है।