Apple अपने भारतीय कस्टमर्स के लिए बहुत से आईफोन को भारत में ही बनाती है। अब नई रिपोर्ट सामने आई है कि Apple के बाद गूगल भी अपने पिक्सल फोन को भारत में बनाएगा। ये डिवाइस मेड इन इंडिया होंगे। लगभग सभी iPhone भारत और चीन में बनाए जाते हैं। कंपनी ने पहले ही बताया था कि कंपनी 2024 तक Pixel 8 को लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Apple iPhones के बाद, मेड इन इंडिया Google Pixel स्मार्टफोन भी जल्द ही आने वाले हैं! गुरुवार को ये जानकारी सामने आई कि अल्फाबेट इंक ने सप्लायर्स से कहा है कि वे इस साल 10 मिलियन से अधिक पिक्सेल फोन भेजने की अपनी योजना के तहत जल्द से जल्द अगली तिमाही तक भारत में Google पिक्सेल स्मार्टफोन बनाना शुरू कर दें।
जैसा कि हम जानते हैं कि iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 का निर्माण भारत में किया जाता है।आपको बता दें कि लगभग सभी iPhone भारत और चीन में बनाए जाते हैं और Apple तेजी से अपने मैन्युफेक्चरिंग का विस्तार करना चाहता है। कंपनी ने ये बदलाव कोविड महामारी के दौरान किया था , जब चीनी मैन्युफेक्चरिंग फैक्टरीज में समस्याओं होने लगी थी।
भारत में बनेंगे Pixel Phone
- हाल ही में Google ने बताया कि कंपनी भारत में स्मार्टफोन का निर्माण शुरू करेगा और इसका Pixel 8 2024 में उपलब्ध होगा
- रिपोर्ट में बताया गया कि इस कदम से Google को चीन से दूर अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने में भी मदद मिलेगी।जानकारी यह भी सामने आई है कि आने वाले हफ्तों में गूगल अपने Pixel 8 Pro स्मार्टफोन का प्रोडक्शन लाइन तैयार करेगी और अप्रैल-जून में फोन का प्रोडक्शन करेगी।
- हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी नहीं बताया गया कि Google भारत में कितने फोन बनाने की योजना कर रहा है और ये फोन देश में बिक्री के लिए कब आएंगे।