रेल नगरी चापरमुख जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार रजक को रेल सेवा पुरस्कार2023प्रदान करने पर खुशी की लहर व्याप्त है।
गुवाहाटी मालीगांव में गत बुधवार को अनुष्ठित रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर चापरमुख जंक्शन के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार रजक को रेलवे के जी एम चेतन श्रीवास्तव ने रेल सेवा पुरस्कार2023प्रदान करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त होने के साथ ही बधाईयां दी जा रही है।
रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर मालीगांव आर पी एफ के principal chief security commissioner K.Arul Jothi सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।
मालोम हो की मेधावी और उत्कृष्ट सेवा के लिए इंस्पेक्टर मुकेश कुमार रजक को इससे पहले भी रेलवे वीक अवार्ड,61वां रेलवे वीक अवार्ड,67वां रेलवे वीक अवार्ड और एन एफ रेलवे अवार्ड से नवाजा जा चुका है।