शाओमी अपने ग्राहकों के लिए नया फ्लैगशिप टैबलेट लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने Xiaomi Pad 6S Pro को लेकर नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि शाओमी के फ्लैगशिप टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro को भी Xiaomi 14 Ultra के साथ लाया जा रहा है। इस टैबलेट को कंपनी 22 फरवरी को चीन में पेश करने जा रही है।

पिछले कुछ दिनों से मार्केट में खबरें थी कि शाओमी बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया टैबलेट लॉन्च कर सकता है। इसी कड़ी में शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया अपडेट जारी कर दिया है।

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि शाओमी के फ्लैगशिप टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro को भी Xiaomi 14 Ultra के साथ लाया जा रहा है। इस टैबलेट को कंपनी 22 फरवरी को चीन में पेश करने जा रही है।

Xiaomi Pad 6S Pro होने जा रहा है लॉन्च

कंपनी ने Xiaomi Pad 6S Pro को लेकर कुछ इमेज जारी की हैं। कंपनी की ओर से सामने आई इन ऑफिशियल इमेज में Pad 6S Pro का डिजाइन सामने आया है।

अपकमिंग टैबलेट भी Pad 6, Pad 6 Pro, और Pad 6 Max की तरह ही सेम डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।

शाओमी इस टैबलेट के साथ मैग्नेटिक कीबोर्ड, स्टाइलश (magnetic keyboard and a stylus) एक्सेसरीज पेश करेगी।