नथिंग अपने तीसरा स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी सीईओ Carl Pei बेहद उत्साहित हैं। कंपनी सीईओ ने एक्स हैंडल पर अपना नाम ही बदल दिया है। Carl ने अपने नाम के पीछे Bhai शब्द जोड़ लिया है।
नथिंग अपने तीसरा स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है।
हालांकि, फोन की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी के सीईओ Carl Pei ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। भारत में फोन की लॉन्चिंग को लेकर Carl Pei इतने उत्सुक हैं कि उन्होंने अपना नाम ही बदल दिया है।
Carl Pei ने बदला अपना नाम
दरअसल, Carl Pei ने अपने एक्स हैंडल पर अपना नाम Carl Bhai कर दिया है। इतना ही नहीं, वे भारतीय भाषा हिंदी को भी तवज्जो देते नजर आ रहे हैं।
एलन मस्क से भी पूछा सवाल
Carl के एक्स हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट की ही बात करें तो कंपनी सीईओ ने एलन मस्क को टैग कर उन्हें भी नाम बदलने के बारे में पूछा है।
Carl Pei लिखते हैं कि एलन क्या आपको सच में लगता है कि बिना बदले Elon Bhai बने टेस्ला फैक्ट्री भारत स्थापित की जा सकती है?
फोन का रिव्यू जानने के लिए बेकरार Pei