सैमसंग ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy Tab Active 5 को पेश किया था। हालांकि अभी तक यह टैबलेट खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं था। इसी कड़ी में इस टैबलेट को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है। दरअसल लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक Samsung Galaxy Tab Active 5 खरीदारी के पेश हो चुका है। हालांकि यह सभी ग्राहकों के लिए नहीं आया है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सैमसंग ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy Tab Active 5 को पेश किया था। हालांकि, अभी तक यह टैबलेट खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं था।

इसी कड़ी में इस टैबलेट को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है।

दरअसल, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक Samsung Galaxy Tab Active 5 खरीदारी के पेश हो चुका है। हालांकि, शुरुआती फेज में यह टैबलेट केवल यूएस में रहने वाले कस्टमर्स के लिए पेश हुआ है।

किन यूजर्स के लिए है ये टैबलेट

दरअसल, सैमसंग का यह टैबलेट बिजनेस से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। मालूम हो कि सैमसंग का ये डिवाइस Galaxy Tab Active 4 Pro के सक्सेसर के रूप में लाया गया है।

नया टैबलेट Galaxy Tab Active 4 Pro से बढ़कर खूबियों के साथ लाया गया है।

टैबलेट की कितनी है कीमत

Galaxy Tab Active 5 का फिलहाल स्पेशल एंटरप्राइज एडिशन यूएस बिजनेस कस्टमर्स के लिए लाया गया है। इस टैबलेट की कीमत 548.99 डॉलर से शुरू होती है। यह कीमत स्टैंडर्ड मॉडल के लिए है। वहीं, 5G version की कीमत 659डॉलर पड़ती है।

Galaxy Tab Active 5 की खूबियां

  • सैमसंग का यह टैबलेट हार्श एनवायरमेंट के लिए तैयार किया गया है।
  • टैबलेट MIL-STD-810H सर्टिफाइड है।