Apple के अपकमिंग iPhone 16 लाइनअप को लेकर खबर हैं कि इनमें AI फीचर्स दिए जाएंगे। AI फीचर्स और आईफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए कंपनी अपने हार्डवेयर में अपग्रेड करेगी। खबरों की माने तो एप्पल अपने न्यूरल इंजन के कोर की संख्या बढ़ा सकती है। मौजूदा iPhone 15 में 16 कोर वाला न्यूरल इंजन चिपसेट दिया गया है।

Apple इन दिनों अपने अपकमिंग iPhone 16 लाइनअप पर काम कर रही है। कंपनी का पूरा जोर AI परफॉर्मेंस के जरिए बेहतर एक्सपीरियंस देने पर है। इसके लिए वह अपने हार्डवेयर को अपडेट कर रहा है। पिछले कुछ समय से खबरें सामने आ रही हैं कि कंपनी iPhone 16 के लिए AI फीचर्स पर काम कर रही है। ये फीचर्स कंपनी के अगले सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18 के साथ पेश किए जा सकते हैं।

Neural Engine अपग्रेड करेगा Apple

iOS 18 में मिलने वाले AI फीचर्स और डिवाइस की परफॉर्मेंस में इम्प्रूवमेंट के लिए कंपनी हार्डवेयर में बदलाव करने पर भी विचार कर रही हैं।

Economic Daily News की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple iPhone 16 सीरीज में कथित रूप से दिए जाने वाले चिपसेट A18 को Neural Engine के साथ अपग्रेड करेगा।

A18 मोबाइल प्रोसेसर के साथ-साथ Apple नेकस्ट जेनेरेशन M4 चिपसेट को भी नए Neural Engine के साथ पेश अपग्रेड करेगा।