गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लायन मुंगीलाल अग्रवाल के स्मृति में मेधावी छात्र को आज ( 12 अगस्त ) आर्थिक मदद प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । लायन मुंगीलाल अग्रवाल स्मृति भवन मोरान शाखा ज्येष्ठ नागरिक सम्मेलन के कार्यालय भवन में दिन के 11 बजे लायन अग्रवाल की श्रद्धांजलि सभा के साथ ही गरीब मेधावी छात्र हिंगरीजान के देव कुमार शाहु तथा खुमटाई के आमिनुद्दिन आली को एककालीन आर्थिक मदल प्रदान की जाएगी । बताते चलें कि लायन अग्रवाल के परिवार के सौजन्य से लायन अग्रवाल के स्मृति में 2018 से स्मृति सम्मान मेधावी छात्रों को दी जा रही है । आयोजन को सफल बनाने के लिए स्मृतिरक्षा समिति के अध्यक्ष मानिकराज कुवंर, सत्यनारायण अग्रवाल, देवकीनंदन अग्रवाल ने लोगों के उपस्थित का आहवान किया है ।
पंचम वार्षिक लायन मुंगीलाल अग्रवाल स्मृति सम्मान दो गरीब मेधावी छात्रों को 12 अगस्त को मोरान में किया जाएगा प्रदान
