वीवो अपने ग्राहकों के लिए Vivo V30 Pro लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने Vivo V30 Pro फोन की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म कर दी है।Vivo V30 Pro फोन को V30 के साथ ही लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि वीवो का यह फोन थाइलैंड में लॉन्च हो रहा है। फोन 28 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है।
वीवो अपने ग्राहकों के लिए Vivo V30 Pro लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने Vivo V30 Pro फोन की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म कर दी है।
कब लॉन्च हो रहा है Vivo V30 Pro
Vivo V30 Pro फोन को V30 के साथ ही लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि, वीवो का यह फोन थाइलैंड में लॉन्च हो रहा है। फोन 28 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है।
वीवो फोन की लॉन्चिंग के लिए लॉन्च इवेंट होस्ट करने जा रहा है। इस इवेंट में V30 series को पेश किया जाएगा।
बता दें, वीवो की यह सीरीज खास है क्योंकि कंपनी पहली बार V series smartphone को Zeiss lenses के साथ लाने जा रही है।
दरअसल, Zeiss lenses को कंपनी अभी तक अपने प्रीमियम डिवाइस के साथ ही लाती रही है। कंपनी के मिड रेंज हैंडसेट इस लेंस के साथ नहीं लाए जाते हैं।
Zeiss lenses के साथ क्या होगा खास
Zeiss lenses के साथ कंपनी अपने मिड रेंज फोन को कैमरा स्पेक्स के साथ बेहतर बनाने जा रही है।V30 Pro फोन के साथ यूजर्स को प्रीमियम फोन जैसा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा।