अगर आप एक प्लैगशिप फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। बता दें कि Vivo के प्रीमियम फोन पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इस फोन को पिछले महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 20W चार्जिंग सपोर्ट 5000mAh बैटरी और 64MP पोट्रेट कैमरा मिलता है।
Vivo उन टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में से है, जो अपने कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से फोन लाता रहता है। हाल ही में वीवो ने एक लेटेस्ट प्रीमियम फोन यानी Vivo X100 को लॉन्च किया था। अब इस फोन को फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंटेड प्राइस के साथ लिस्ट किया गया है।
आपको बता दें कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में दो मॉडल- Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है। फिलहाल इसके बेस मॉडल यानी X100 पर छूट दी जा रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
मिल रहा है खास ऑफर
- कीमत की बात करें तो इस फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये तय की गई थी। वहीं 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 69,999 रुपये थी। मगर चुनिंदा बैंक ऑफर के जरिए इस डिवाइस पर भारी छूट के कारण इसकी कीमत अब 60,000 रुपये हो सकती है।
- सीधी भाषा में कहे तो इस फोन को आप 58,999 और 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट इस फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दे रहा है।
- आपको बता दें कि यह डील केवल 15 फरवरी 2024 तक उपलब्ध है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में पेश किया गया है।