कल वैलेंटाइन डे यानी प्रेमियों का दिन है। अगर आप भी अपने वैलेंटाइन का दिन खास बनाना चाहते हैं तो शुरुआत उन्हें वैलेंटाइन डे विश करने के साथ कर सकते हैं। जी हां इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर आप अपने वैलेंटाइन को स्टीकर्स और जीआईएफ भेज कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर वैलेंटाइन डे का स्टीकर और जीआईएफ भेजने का प्रोसेस बेहद आसान है।

कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे यानी प्रेमियों का दिन है। अगर आप भी अपने वैलेंटाइन का दिन खास बनाना चाहते हैं तो शुरुआत उन्हें वैलेंटाइन डे विश करने के साथ कर सकते हैं।

जी हां, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर आप अपने वैलेंटाइन को स्टीकर्स और जीआईएफ भेज कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

बिना ऐप डाउनलोड किए भेजें स्टीकर

वॉट्सऐप पर वैलेंटाइन डे का स्टीकर और जीआईएफ भेजने के लिए आपको किसी तरह के किसी स्टीकर ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप कीबोर्ड और जीबोर्ड पर ही स्टीकर्स और जीआईएफ की सुविधा मौजूद है।

वॉट्सऐप कीबोर्ड

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब अपने वैलेंटाइन के चैट पेज पर आना होगा।
  • अब मैसेज टाइपिंग बॉक्स पर लेफ्ट साइड में बने स्माइली पर क्लिक करना होगा।
  • अब GIF पर क्लिक करना होगा।
  • अब लेफ्ट साइड पर बने सर्च आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Valentine's day पर टैप करना होगा।
  • अब किसी भी एक जीआईएफ पर टैप कर इसे सेंड करना होगा।
  • स्टीकर्स भेजने के लिए स्टीकर आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब हार्ट, लव जैसे स्टीकर सर्च आइकन के साथ सर्च कर सेंड कर सकते हैं।