वीवो अपने ग्राहकों के लिए T series में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारियों में है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Vivo T3 5G को लॉन्च कर सकती है। दरअसल वीवो के इस फोन को BIS certification साइट पर स्पॉट किया गया है। Vivo T3 5G स्मार्टफोन की एंट्री Vivo T2 5G के सक्सेसर के रूप में हो सकती है।

वीवो अपने ग्राहकों के लिए T series में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारियों में है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Vivo T3 5G को लॉन्च कर सकती है। दरअसल, वीवो के इस फोन को BIS certification साइट पर स्पॉट किया गया है।

Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी दिखा फोन

वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन V2334 मॉडल नंबर के साथ नजर आया है। हालांकि, Vivo T3 5G की लिस्टिंग के साथ इस फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।

प्रतिकात्मक इमेज)

इस फोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है।

Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट के साथ जानकारी सामने आई है कि इस फोन को Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी फीचर के साथ लाया जा रहा है।

Vivo T3 5G को T2 5G के सक्सेसर के रूप में एंट्री मिल सकती है। T2 5G फोन को कंपनी ने बीते साल अप्रैल में पेश किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन भी सेम टाइमफ्रेम में लाया जा सकता है।

इन खूबियों के साथ आया था Vivo T2 5G

  • Vivo T2 5G को कंपनी 6.38 इंच के FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1300nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया था।
  • Vivo T2 5G को कंपनी Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट Adreno 619GB GPU के साथ लेकर आई थी।