OnePlus Ace 3 Pro के लॉन्च को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं। इस फोन को पिछले वर्ष अगस्त में लॉन्च किए गए OnePlus Ace 2 Pro के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। लॉन्च से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है। इसमें 24 जीबी रैम मिलेगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।'

टेक कंपनी वनप्लस ने कुछ दिनों पहले ही वनप्लस 12 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब एक और आगामी फोन को लेकर खबरें आना शुरू हो चुकी है। इस अपकमिंग फोन को पिछले वर्ष अगस्त में लॉन्च किए गए OnePlus Ace 2 Pro के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इस फोन का नाम OnePlus Ace 3 Pro होगा। लॉन्च से पहले इसके स्पेक्स की कुछ जानकारी सामने आई है।

कब होगा लॉन्च?

OnePlus Ace 3 Pro की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के द्वारा कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है। लेकिन लॉन्च से पहले कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। उम्मीद है कि इस फोन को निकट भविष्य में भारत और वैश्विक बाजार में पेश किया जा सकता है।

संभावित स्पेसिफिकेशन

  • सामने आई जानकारी के अनुसार वनप्लस के अपकमिंग फोन में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
  • इस प्रोसेसर को 24 LPDDR5x जीबी रैम और 1 टीबी UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
  • इसमें 6.78 इंच की कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट्स से पता चलता है इस फोन में मैटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल दिया जाएगा।
  • फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।