इन दिनों एपल की आगामी iPhone 16 सीरीज को लेकर खूब खबरें आ रही हैं। इसके अलावा दिग्गज टेक कंपनी इन दिनों iPhone SE 4 पर भी काम कर रही है। कहा जा रहा है कि इस फोन को Dynamic Island फीचर से लैस किया जाएगा। इसमें कंपनी कई नए फीचर्स को भी जोड़ेगी। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
Apple कुछ वर्षों से iPhone SE मॉडल से दूर रहा है। लेकिन हाल फिलहाल में आ रही रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कंपनी एक बार इसे बड़े अपग्रेड के साथ इसे पेश करने की योजना बना रही है। एपल ने प्रीमियम iPhone मॉडल के डिजाइन में कई बदलाव किए हैं, जबकि आगामी समय में भी SE को कई नए बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
iPhone SE 4 को लेकर क्या है अपडेट?
आ रही रिपोर्ट्स में SE 4 मॉडल को लेकर तमाम तरह की खबरें चल रही हैं। उम्मीद है कि इसमें कंपनी कई ऐसे फीचर्स को जोड़ेगी जो एसई में पहले कभी नहीं दिए गए हैं। अगले साल लॉन्च होने की अफवाह वाले iPhone SE 4 मॉडल पर एपल इन दिनों काम कर रही है।
मिलेगा नया डिजाइन
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone SE का डिजाइन पूरी तरह से परिवर्तित होगा। इसमें 2023 में लॉन्च हुई iPhone 15 सीरीज की तरह ही फ्रंट पर डायनामिक आइलैंड नॉच भी होगा। यह फीचर यूजर्स के लिए बेहद खास होगा क्योंकि लेटेस्ट आईफोन 15 में यह दिया गया है जो कि प्रीमियम सेगमेंट में आती है।
संभावित स्पेसिफिकेशन
iPhone SE 4 में iPhone 14 मॉडल की तरह बड़ी स्क्रीन, चौड़ी नॉच होगी और SE मॉडल पर फेस आईडी तकनीक देखने की उम्मीद कर सकते हैं। इसमें परफॉर्मेंस के लिए कंपनी A15 या A16 चिप भी लाएगी जो फ्लैगशिप सेगमेंट में दी जाती है।