माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपने विंडोज यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश करने जा रहा है। कंपनी विंडोज और एंड्रॉइड डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए फोन लिंक टूल पर काम कर रही है। इसी कड़ी में बहुत जल्द विंडोज कम्यूटर की मदद से एंड्रॉइड फोन के कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें एपल यूजर्स को यह सुविधा पहले से मिल रही है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपने विंडोज यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश करने जा रहा है। कंपनी विंडोज और एंड्रॉइड डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए फोन लिंक टूल पर काम कर रही है। इसी कड़ी में बहुत जल्द विंडोज कम्यूटर की मदद से एंड्रॉइड फोन के कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि विंडोज और एंड्रॉइड डिवाइस को कनेक्ट करते हुए ही एक नए फीचर को लाया जा सकता है। जिसकी मदद से कंप्यूटर पर फोन का कैमरा स्ट्रीम किया जा सकेगा।

एपल यूजर्स को पहले से मिल रही यह सुविधा

दरअसल, फोन के कैमरा का इस्तेमाल कंप्यूटर में वेबकैम के तौर पर करने की यह सुविधा नई नहीं है। इस तरह के आइडिया पर 2-3 साल पहले से ही काम चल रहा है। इसकी एक बड़ी वजह कोरोना काल में वेबकैमरा के हार्डवेयर का मुश्किल से मिलना रहा।

वहीं बड़ी टेक कंपनियों का ध्यान इस सर्विस के ऊपर बना हुआ है। एपल की ही बात करें तो यूजर्स नए अपडेट के साथ मैकओएस (macOS) पर आईफोन के कैमरा का इस्तेमाल वेब कैमरा की तरह कर सकते हैं। एपल के बाद माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स के लिए इस तरह की सुविधा को पेश करने की तैयारी में है।