गूगल का फेमस सर्कल टू सर्च हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में पेश किया गया है जिसे पहले Google Pixel 8 सीरीज फोन में देखा गया। इसकी मदद से आप कहीं भी और कुछ भी खोजने के लिए Google लेंस ऐप और Google Assistant के स्क्रीन सर्च का उपयोग करते हैं। अब इस प्रीमियम फोन वाले फीचर को आप अपने फोन में भी यूज कर सकते है।
सैमसंग ने अपने प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज के साथ बहुत से खास अपडेट पेश किए है, जिनमें से एक फीचर सर्कल टू सर्च भी है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फीचर को पहले ही Google Pixel 8 सीरीज के फोन में पेश किया है।
इस फीचर की मदद से आप स्क्रिबल, टैप या सर्कल के साथ सर्च करने के लिए Google लेंस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। सीधी भाषा में कहें को इस फीचर का उद्देश्य यूजर को कहीं भी और कुछ भी खोजने का ऑप्शन देता है, चाहे वह इमेज हो, वीडियो हो या कोई डॉक्यूमेंट हो।
अन्य डिवाइस में भी करेगा काम
- भले ही ये सर्कल टू सर्च फीचर अभी गैलेक्सी S24 सीरीज फोन और पिक्सल 8 सीरीज फोन पर उपलब्ध है।
- मगर इस सुविधा के लिए एक वर्कअराउंड है, जो आपको किसी भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर मैन्युअली सर्कल करने या स्क्रिबल करने का विकल्प देता है। यहां हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।
- आपको बता दें कि Google Assistant, स्क्रीन सर्च रन कराने के लिए Google लेंस का उपयोग करता है और यह किसी भी ऐप के टॉप पर इस फंक्शन को ट्रिगर कर सकता है।
- हम स्क्रीन सर्च फीचर की बात कर रहे हैं जिसे हे गूगल या ओके गूगल से गूगल असिस्टेंट को ट्रिगर करते समय देखा जा सकता है।