वॉट्सऐप पर किसी स्पेसिफिक मैसेज को खोजने के लिए हम में से ज्यादातर यूजर स्क्रॉलिंग का सहारा लेते हैं। किसी कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर जाकर स्क्रॉलिंग के जरिए पुराने मैसेज को खोजना कई बार इरिटेटिंग हो जाता है।यही नहीं मैसेज खोजने के इस तरीके में ज्यादा समय भी लगता है। कैसा हो अगर आप किसी स्पेसिफिक मैसेज को सेकेंडों में खोज लें।
क्या वॉट्सऐप पर आपको कभी किसी स्पेसिफिक मैसेज को खोजने में परेशानी आई है? अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।
मैसेज खोजने के लिए स्क्रॉलिंग का तरीका हुआ पुराना
वॉट्सऐप पर किसी स्पेसिफिक मैसेज को खोजने के लिए हम में से ज्यादातर यूजर स्क्रॉलिंग का सहारा लेते हैं। किसी कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर जाकर स्क्रॉलिंग के जरिए पुराने मैसेज को खोजना कई बार इरिटेटिंग हो जाता है।
यही नहीं, मैसेज खोजने के इस तरीके में ज्यादा समय भी लगता है। कैसा हो अगर आप किसी स्पेसिफिक मैसेज को सेकेंडों में खोज लें। जी हां, ऐसा हो सकता है बशर्ते आपको उस मैसेज को लेकर कुछ डिटेल्स याद हों।
कब भेजा था मैसेज
अगर आपको याद है कि आपने किस तारीख को किस कॉन्टैक्ट को कौन-सा स्पेसिफिक मैसेज किया था तो आपका काम बहुत आसान हो जाता है। वॉट्सऐप पर कलेंडर के जरिए स्पेसिफिक मैसेज को तुरंत खोज सकते हैं।