Nothing Phone 2a को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं। इस फोन को कंपनी ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च करेगी। इसे हाल ही में Flipkart पर देखा गया है जिससे साफ संकेत मिलता है कि इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है। इसको कंपनी कई नए फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

 Nothing Phone 2a भारत में जल्द लॉन्च होगा। ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन बनाने के लिए मशहूर Nothing इन दिनों इस स्मार्टफोन पर काम कर रही है। बीते काफी समय से इस फोन से संबधित कई तरह की खबरें आ रही थीं। हालांकि अब इस फोन को लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर देखा गया है।

Flipkart पर दिखा Nothing Phone 2a

नथिंग के आगामी फोन को फ्लिपकार्ट पर देखा गया है। Nothing Phone 2a को लेकर सामने आई इस डिटेल से पता चलता है कि कंपनी इसे बहुत जल्द लाने की प्लानिंग कर रही है।

जो पोस्टर साइट पर दिखा है उसमें 'कमिंग सून' की एक टैगलाइन भी दी गई है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि फोन की लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है। बता दें इसके अलावा नथिंग ने X अकाउंट पर भी इसे जुड़ा एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है।

ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ होगी एंट्री