Budget 2024-25 for Technology Sector वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट संसद में पेश कर रही हैं। इस दौरान इन्होंने कहा है कि नए युग की प्रोधौगिकियां और डाटा लोगों के जीवन और व्यापार में कई महत्वपूर्ण बदलाव ला रहा है। बता दें ये सरकार के कार्यकाल का अंतरिम बजट होने वाला है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट संसद में पेश कर रही हैं। इस दौरान इन्होंने कहा है कि नए युग की प्रोधौगिकियां और डाटा लोगों के जीवन और व्यापार में कई महत्वपूर्ण बदलाव ला रहा है। बता दें ये सरकार के कार्यकाल का अंतरिम बजट होने वाला है। पूर्ण बजट चुनाव होने के बाद पेश किया जाएगा। 

तकनीक-प्रेमी युवाओं के लिए स्वर्ण युग 

वित्त मंत्री ने कहा कि "हमारे तकनीक प्रेमी युवाओं के लिए यह एक स्वर्ण युग होगा। 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण से 1 लाख करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा। यह लंबी अवधि के वित्तपोषण या कम या शून्य ब्याज दरों के साथ पुनर्वित्तपोषण के लिए रहेगा।