वीवो अपने ग्राहकों के लिए Vivo V30 series लाने जा रहा है। अपकमिंग सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। खबरें ये भी हैं कि Vivo V40 series पर भी काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Vivo V40 SE 5G लाने जा रही है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन को GCF सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से अप्रूव कर दिया गया है।
वीवो अपने ग्राहकों के लिए Vivo V30 series लाने जा रहा है। अपकमिंग सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। खबरें ये भी हैं कि Vivo V40 series पर भी काम किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Vivo V40 SE 5G लाने जा रही है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन को GCF सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से अप्रूव कर दिया गया है।
ब्लूटुथ एसआईजी पर भी दिखा था फोन
बता दें, इस महीने की शुरूआत में Vivo V40 SE 5G को V2337 मॉडल नंबर के साथ ब्लूटुथ एसआईजी सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में स्पॉट किया गया था।
इमेज-vivo V29)
इसी डिवाइस को Vivo V40 Lite 5G मॉनिकर के साथ GSMA IMEI डेटाबेस पर देखा गया था। GCF ऑथोरिटी ने V2337 डिवाइस को अब अप्रूव कर दिया है। इस डिवाइस का नाम Vivo V40 SE 5G सामने आया है।