आइटल अपने भारतीय ग्राहकों के लिए POWER series में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल कंपनी की यह सीरीज बेहद खास होने वाली है क्योंकि आइटल गूगल के साथ पार्टनरशिप के बाद कुछ शानदार फीचर्स के साथ नए फोन ला रहा है। अपकमिंग सीरीज का पहला मॉडल ग्लोबल फर्स्ट Android 14 Go Edition होगा। इस सीरीज के साथ कंपनी पावर प्ले युग को शुरू करने जा रही है।
आइटल अपने भारतीय ग्राहकों के लिए POWER series में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।
दरअसल, कंपनी की यह सीरीज बेहद खास होने वाली है क्योंकि आइटल गूगल के साथ पार्टनरशिप के बाद कुछ शानदार फीचर्स के साथ नए फोन ला रहा है।
अपकमिंग सीरीज का पहला मॉडल ग्लोबल फर्स्ट Android 14 Go Edition होगा। इस सीरीज के साथ कंपनी पावर प्ले युग को शुरू करने जा रही है।
itel POWER Series में क्या होगा खास
itel POWER Series को खास माना जा रहा है क्योंकि इस सीरीज में लाए जाने वाले स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग और शानदार परफोर्मेंस के साथ बेहतरीन एंड्रॉइड एक्सपीरियंस वाले होंगे।
अपकमिंग स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को अपनी जरूरतों के मुताबिक अपना एक्सपीरियंस कस्टमाइज करने का मौका मिलेगा।
माना जा रहा है कि आइटल की इस अपकमिंग सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लाए जा सकते हैं। सीरीज का पहला मॉडल ही यूजर के इनोवेटिव एक्सपीरियंस के लिए गूगल के साथ ग्लोबल फर्स्ट एंड्रॉइड वर्जन फोन होगा।
सीरीज के दूसरे मॉडल के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है। वहीं इस सीरीज का तीसरा फोन भारत का एक्सक्लूसिव फर्स्ट मेमोरी फीचर वाला फोन होगा।